Income Tax से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करेंगे ये तीन E-mail आईडी, टैक्सपेयर्स को मिलेगी बड़ी राहत
income tax department: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने फेसलेस असेसमेंट स्कीम के तहत कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए 3 ई-मेल आईडी जारी की है.
Income Tax Update: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए एक पहल की है, जिसके तहत 3 ई-मेल आईडी जारी की गई हैं, जहां आप अपनी कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने फेसलेस असेसमेंट स्कीम के तहत कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए 3 ई-मेल आईडी जारी की है, जहां आप इनकम टैक्स से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं. फेसलेस असेसमेंट स्कीम एक ऐसी स्कीम है, जहां टैक्सपेयर को इनकम टैक्स के किसी अधिकारी से मिलने की जरूरत नहीं पड़ती है.
शिकायत दर्ज करने के लिए जारी की 3 ईःमेल आईडी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए ये 3 ई-मेल आईडी जारी की है और बताया कि टैक्सपेयर्स सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए विभाग ने पेंडिंग मामलों की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए ये मेल आईडी जारी की है. विभाग ने ट्विटर हैंडल से मेल आईडी जारी करते हुए कहा कि टैक्सपेयर्स इनके जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
2019 में शुरू हुई थी फेसलेस असेसमेंट स्कीम
बता दें कि इनकम टैक्स विभाग में फेसलेस असेसमेंट स्कीम या फिर ई-असेसमेंट स्कीम के तहत टैक्सपेयर्स और टैक्स अधिकारी का आमना-सामना नहीं होता है और टैक्सपेयर्स के लिए किसी भी तरह की शिकायत को दर्ज करवाना आसान हो जाता है. यही नहीं, इस स्कीम के तहत टैक्सपेयर्स की समस्याओं का समाधान भी आसानी हो जाता है. इस स्कीम को मोदी सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इन मेल आईडी पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
अगर आपको फेसलेस मूल्यांकन स्कीम के तहत शिकायत दर्ज करनी है तो samadhan.faceless.assessment@incometax.gov.in पर कर सकते हैं
फेसलेस पेनाल्टी के लिए आप samadhan.faceless.penalty@incometax.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं
फेसलेस अपील के लिए आप samadhan.faceless.appeal@incometax.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.