महाकुंभ 2021 की तैयारी में जुटी सरकार, कई राष्ट्राध्यक्षों को भेजा गया न्योता
महाकुंभ 2021 की तैयारियों में केन्द्र और उत्तराखंड सरकार पुरी तरह से जुट चुकी है. 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. जनवरी 2021 में लगेगा महाकुंभ का मेला आयोजित किया जाएगा.
महाकुंभ 2021 की तैयारियों में केन्द्र और उत्तराखंड सरकार पुरी तरह से जुट चुकी है. 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. जनवरी 2021 में लगेगा महाकुंभ का मेला आयोजित किया जाएगा.
सरकार कुंभ मेले के लिए कर रही है बड़े पैमानो पर तैयारी
सरकार इस मेले को विश्व स्तरीय मेला बनाने की तैयारी में लगी हुई है. इस मेले के लिए लगभग 200 देशों के प्रमुख लोगों को भेजा जा रहा है निमंत्रण भेजा जा रहा है. इसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष को भी बुलाया भेजा जा रहा है.
इस बार मेले को बड़े इलाके में आयोजित किया जाएगा
पिछली बार की तुलना में इस बार मेला क्षेत्र के इलाके को बढ़ाया जा रहा है. इस बार 15000 हेक्टेयर क्षेत्र में महाकुंभ 2021 का आयोजन किया जाएगा. इस बार हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन गंगा की धारा के बायीं तरफ़ होगा.
इस बार कुंभ मेले में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस बार मेले में 5 लाख से ज़्यादा मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी.
कुंभ मेले को लेकर हुई बैठक
हरिद्वार में अखाड़ों के शाही यात्रा के दौरान अब यहां वहां लगी तार या केबल अड़चन नहीं बनेंगी, सभी तारों और केबल को अंडरग्राउंड किया जा रहा है. शाही सवारी का जाने और आने का रूट अलग अलग होगा. इंटीग्रेटेड कमांड रूम महाकुंभ का बनेगा, एक क्लिक से पूरे मेले पर रहेगी नजर. दिल्ली में उत्तराखंड और केन्द्र सरकार की बैठक हुई. इस बैठक में साधु संतों के साथ भी महाकुंभ को लेकर सरकार की कई दौर की बैठक हो चुकी है.
राम मंदिर के मॉडल को रखा जाएगा
अयोध्या में राम मंदिर का स्वरूप और उसका मॉडल कैसा होगा इसे प्रयागराज में लगे माघ मेला के शिविर में जारी किया गया है. पिछले कुछ दिनों के अंदर यह मॉडल विहिप के शिविर में तैयार किया गया है. इस मॉडल का दीदार आम 12 जनवरी से कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से अयोध्या में राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का निर्माण कार्य विहिप के शिविर में चल रहा था. इसके लिए सीतापुर के कलाकारों के अलावा वहां की एक स्वयंसेवी संस्था की देखरेख में मॉडल बनाया गया है. क्षेत्र संगठन मंत्री अंबरीश के मुताबिक़ कल विहिप क़ी बैठक होगी जिसमें धर्मांतरण, घर वापसी समेत तमाम मुद्दों पर विहिप पदाधिकारी मंथन करेंगे.