दुनिया में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी ने सभी को हिला दिया है. भारत में कोरोना के केस हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के इस संकट के बीच दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि कई साइबर अपराधी (Cyber Criminals) इस डर का फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस ने बताया कि अपराधी इस महामारी के नाम पर लोगों से ठगी कर सकते है. इसके साथ ही साइबर क्राइम करने वाले लोग मरीज के रिश्तेदार बनकर फोन कर सकते हैं और पैसों की मांग कर सकते हैं तो आप सभी लोगों को इस बात का खास ख्याल रखना है कि कोई भी आपके साथ इस तरह की हरकत न कर पाए. 

मेल पर भी हो सकती है ठगी

इसके अलावा पुलिस ने बताया कि ईमेल के जरिये भी धोखाधड़ी की जा सकती है. तो अगर आपको कोई इस तरह का मेल मिले तो उससे भी सावधान रहे. 

टेलीफोन फ्रॉड

साइबर अपराधी लोगों को मरीज का रिश्तेदार बन या दोस्तों को पैसे भेजने के नाम पर फोन कर सकता है. 

फिशिंग

साइबर अपराधी लोगों को कोरोना वायरस महामारी का डर दिखाते हुए ईमेल भेज सकते हैं जिसमें वो खुद को हेल्थ एक्सपर्ट बता सकते हैं. फिर उसी ईमेल में दिए गए लिंक के जरिए निजी जानकारी मांग सकते हैं. इस जानकारी के जरिए अपराधी आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं.

ऑनलाइन फ्रॉड

अपराधी कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी को लेकर फर्जी वेबसाइट बना सकते हैं. E-Commerce या सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोरोना वायरस को ठीक करने की दवाई, या उसकी जांच करने की मेडिकल किट बेचने के नाम पर आपके खाते की जानकारी मांगी जा सकती है. या फिर UPI के जरिए पैसे भेजने की बात कर सकते हैं. जिससे अपराधी आपके बैंक खातों में सेंध लगा सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कई देशों में हो रही है ठगी

साइबर के जरिए ठगी की आशंका इंटरपूल ने भी जताई थी और चेताया था कि अलग-अलग देश में कोरोना वायरस के नाम पर ठगी की जा सकती है. इसलिए हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है.