IMD: Weather Update: मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश की दी चेतावनी, मछुआरों को किया अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार 26.08.2019 को गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ, झारखंड, ओडीशा, अंडमान और नीकोबार द्वीप समूह, स्वराष्ट, कच्छ, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में भारी बारिश की बात कही है.
मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार 26.08.2019 को गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ, झारखंड, ओडीशा, अंडमान और नीकोबार द्वीप समूह, स्वराष्ट, कच्छ, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में भारी बारिश की बात कही है.
मध्य प्रदेश में बना लो प्रेशर एरिया
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की बात कही गई है. मध्य प्रदेश के सेंट्रल हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसी के चलते मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि ओडीशा, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में मछुआरे समुद्र में न जाएं. इन इलाकों में समुद्र में तेज हवाएं दर्ज की जाएंगी. इसकी स्पीड 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती हैं.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 26.08.2019 को अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.