Diwali के साथ ही पहाड़ों पर बारिश (Rainfall in Himachal Pradesh) और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ब्यूरो ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है, जिससे पहाड़ी राज्य में ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 15 से 16 नवंबर के बीच कई स्थानों पर बारिश और हिमपात होने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लाहौल और स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 17 नवंबर तक हिमपात होने की संभावना है. 

विभाग ने कहा कि वहीं राज्य के निचले इलाकों जैसे शिमला, कुफरी, कसौल, धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में बारिश होने की संभावना है.

पहाड़ों के अलावा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में 14 को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, रामानाथपुरम और तूतूकुड़ी जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ (Weather forecast today) के असर से रविवार को ठंड में पहली बारिश हो सकती है. बारिश हल्की हुई तो दीपावली के अगले दिन वायु प्रदूषण अधिक रह सकता है, तेज होने पर आसमान साफ हो जाएगा. सोमवार से अधिकतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.