IMD Weather Report: वीकेंड पर कैसा रहेगा राजधानी दिल्ली का मौसम! गर्मी से मिलेगी राहत या लू करेगी परेशान?
IMD Weather Report: दिल्ली की बात करें तो राजधानी में भी आने वाले दिनों में गर्मी और परेशान कर सकती है. लेकिन इस वीकेंड पर आपको थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
Weather Report: वीकेंड आते ही लोगों का मूड बदल जाता है. घूमने-फिरने, पार्टी-मस्ती वगैरह के लिए तमाम प्लानिंग शुरू हो जाती है. लेकिन इन दिनों जिस तरह से गर्मी पड़ना शुरू हुई है, ऐसे में कहीं बाहर-निकलने का मन बनाना भी एक चैलेंज सा बन गया है. मौसम विभाग की मानें तो मई में देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने और उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में लू की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली की बात करें तो राजधानी में भी आने वाले दिनों में गर्मी और परेशान कर सकती है. लेकिन इस वीकेंड पर आपको थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 10 से 13 मई के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. आइए आपको बताते हैं कि अगले कुछ दिन कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का मिजाज.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
10-मई 2024: न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 39 डिग्री रहेगा. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, रात में बूंदाबांदी की संभावना है, दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी.
11-मई 2024: न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम 39 डिग्री रहेगा.और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी.
12-मई 2024: 12 मई का दिन थोड़ी राहत दे सकता है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 37 डिग्री रहेगा. इस दिन आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद है.
13-मई 2024: न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 38 डिग्री रहेगा. हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे.
14-मई 2024: न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 39 डिग्री रहेगा.आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
15-मई 2024: न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 41 डिग्री रहेगा. आसमान साफ रहेगा.
16-मई 2024: न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 42 डिग्री रहेगा. दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगीं.