साल 2023 के खत्‍म होने में बस दो दिन बाकी हैं. पुराने साल को गुडबाय कहने और नए साल को वेलकम कहने के लिए सभी लोग तैयारियां कर रहे हैं. तमाम जगहों पर New Year Eve के प्रोग्राम की खास तैयारियां की जा रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने नए साल पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के जिलों में और 1 जनवरी 2024 को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगह बारिश और बौछार पड़ने की संभावना है.

इन जगहों पर हो सकती है बारिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएमडी के अनुसार 31 दिसंबर को जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं. वहीं उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश के कई जिलों और चंडीगढ़ में भी 31 दिसंबर को बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु और केरल के भी कई हिस्‍सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में दबाव के चलते बारिश का ये सिलसिला 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक जारी रह सकता है. बारिश से नए साल के जश्‍न में तो खलल आ ही जाएगा, साथ ही सर्दी भी अपना जोर पकड़ सकती है.

ठंड के कारण स्‍कूलों में छुट्टियां

बता दें कि बीते बुधवार से सर्दी और कोहरा बढ़ गया है. आईएमडी ने बुधवार से शुक्रवार 29 दिसंबर तक कोहरे का पूर्वानुमान बताया था. कोहरे के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. लो विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट्स और ट्रेनें चलने में देरी हुई, कुछ ट्रेनें कैंसिल भी की गईं. वहीं सड़कों पर भी वाहन कोहरे के कारण रेंगते हुए नजर आए. उत्तर प्रदेश सरकार में ठंड के प्रकोप को बढ़ते देखकर यूपी के स्‍कूलों में विंटर वैकेशन का भी ऐलान किया गया है. इसी के साथ स्‍कूल के समय में भी बदलाव किया गया है.