Weather Alert: दिल्‍ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिली है. शुक्रवार सुबह भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इग्नू के आस-पास, पीतमपुरा, नारायणा, प्रगति मैदान आदि तमाम इलाकों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली-एनसीआर समेत देश के तमाम हिस्‍सों में बारिश के ये हालात अभी कुछ दिन ऐसे ही बने रहेंगे. वीकेंड पर मौसम सुहावना रहेगा. जानिए देश के तमाम हिस्‍सों में मौसम का हाल.

दिल्‍ली में अगले कई दिन बारिश का दौर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम‍ विभाग के अनुसार दिल्‍ली में अगले कई दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा. इसके कारण आपका वीकेंड काफी अच्‍छा गुजरेगा. शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्‍यम बारिश होने के अनुमान हैं.वहीं 28 जुलाई रविवार और 29 जुलाई सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बारिश की संभावना है. 30 जुलाई से को भी मध्‍यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं 31 जुलाई और 1 अगस्‍त को गरज के साथ बौछार पड़ सकती है या बारिश भी हो सकती है. इस बीच तापमान अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 26-27 डिग्री तक बना रहेगा.

यूपी के तमाम शहरों के लिए अलर्ट

दिल्‍ली के अलावा इन दिनों उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों खासकर पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश हो रही है, बारिश से नदियां भी उफान पर हैं. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के पश्चिमी जिलों में अच्छी बारिश का दौर बना रहेगा. IMD ने यूपी के 17 जिलों मुजफ्फरनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद के लिए अगले तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में तीन दिन तक बारिश बनी रहेगी.

महाराष्‍ट्र में पुणे और मुंबई का हाल बेहाल

महाराष्‍ट्र की बात करें तो वहां पुणे और मुंबई में बारिश के चलते बुरा हाल है. पुणे में हाउसिंग सोसाइटी में घरों के अंदर पानी घुस गया है. मुंबई में बारिश के चलते यातायात पर असर पड़ा है. स्‍कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, खडकवासला बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पुणे का रिहायशी इलाका जलमग्न हो गया है.

मौसम विभाग ने मुंबई, पुणे और रायगढ़ जिले के रेड अलर्ट जारी किया है. गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भी हाल काफी खराब है. यहां भारी बारिश हो रही है. बाढ़ और बारिश के कारण गुजरात में 63 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के सूरत, जूनागढ़ समेत सात जिलों का भी हाल काफी बुरा है.