Delhi Heavy Rain Alert: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भारी बारिश के साथ जहां तापमान में गिरावट आई है. वहीं, जलभराव की समस्या  भी हो रही है. अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन में दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान जताया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आगमन के पहले दिन शुक्रवार की सुबह 228.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1936 के बाद जून माह में अब तक की सर्वाधिक वर्षा है. बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और कई लोगों की जान चली गई.

Delhi Heavy Rain Alert: सोमवार और मंगलवार को छाए रहेंगे बादल, भारी बारिश की भविष्यवाणी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के मुताबिक नई दिल्ली में  सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसमें यह भी कहा गया है कि 4 जुलाई तक दिल्ली और आसपास के राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार रात को तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को शहर में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शाम 5.30 बजे 60 फीसदी ह्यूमिडिटी थी.

Delhi Heavy Rain Alert: दिल्ली के इन इलाकों में तैनात किए गए अतिरिक्त पंप, सुपर सेक्शन मशीन से लैस गाड़िया करेंगी गश्त 

नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि नगर निकाय ने जलभराव की शिकायतों से निपटने के लिए कर्मचारियों की तैनाती बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरों के जरिए लुटियंस दिल्ली के तहत आने वाले इलाकों में निगरानी कर रहा है. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने गोल्फ लिंक्स और भारती नगर में चार अतिरिक्त पंप तैनात किए हैं, जहां शुक्रवार को अत्यधिक जलभराव हुआ था. तीन ‘सुपर सक्शन’ मशीन से लैस गाड़ियां संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करते रहेंगे.

दिल्ली में रविवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 118 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. 

न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ.