IMD predicts: देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात अभी भी बने हुए हैं. बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. इसको लेकर मौसम विभाग (The India Meteorological Department) ने रविवार को 5 दिनों के लिए कुछ राज्यों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. 

आज दिल्ली (Delhi Rain) में कैसा रहेगा मौसम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के कुछ इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई थी और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें (Delhi Rainfall Alert) पड़ने का अनुमान है. वहीं दिल्ली सरकार ने कहा कि उनकी लोगों से गुजारिश है कि वो अपने कैंप्स से बाहर न आएं, क्योंकि यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. बता दें, लगातार हो रही बारिश चिंता बढ़ा सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार से पांच दिन तक दिल्ली का मौसम इसी तरह बना रहेगा और मध्यम बारिश की आशंका है.

दिल्ली के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश (Heavy Rainfall)

बता दें, अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड और ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं इसी तरह का मौसम अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में और 17-18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं क्या है मौसम का हाल. 

#Cloudburst

Himchal Pradesh के Kullu में बादल के फटने से 3 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. 

मध्य प्रदेश में भी 17 से 18 के बीच मौमस की स्थिती ऐसी बनी रह सकती है. वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में भी 17 से 18 और छत्तिसगढ़ में 17 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भी 18-20 जुलाई के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात में भी 19 से 20 जुलाई तो रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिल सकती है. 

हरियाणा में अगले 3 दिनों तक होगी बारिश

मौसम विभाग (IMD) ने गुरुग्राम के अलावा कई हरियाणा के कई जिलों के लिए बारिश (Haryana Rainfall Alert) का अलर्ट जारी किया है और बताया है कि 17 जुलाई से 20 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि हरियाणा (Haryana Weather Alert) के ऊपर कम दबाव बन रहा है. इस वजह से अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवाएं बढ़ेंगी और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.

बिहार में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update) बदलने लगा है और मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. इसे देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. राजधानी पटना में सोमवार को आंशिक से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें