मौसम विभाग ने ओडिशा, कोंकण और गोवा के कई इलाकों में 03.09.2019 को बहुत अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. यहां तेज बारिश से हालात भी खराब हो सकते हैं. वहीं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तसीगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इन इलाकों में बिजली और तेज हवाओं का रहेगा असर
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणीपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में तेज हवाओं और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोग घर से बाहर निकलनें से बचें तो बेहतर होगा.
 
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा
देश के तटीय इलाकों जैसे बंगाल की खाड़ी, ओडीशा, पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके और लक्ष्यद्वीप से लगे हिस्सों में समुद्र में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हवाएं चलने की सभावना जताई जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा है.
 
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.