मॉनसून अपडेट: IMD ने यहां के लिए जारी किया रेड अलर्ट, दिल्ली में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD)ने मध्य महाराष्ट्र (Madhya Maharashtra) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस इलाके में बुधवार को बहुत अधिक बारिश देखी जा सकती है. इसके अलावा विदर्भ, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्से, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और नीकोबार द्वीप समूह, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक और तिमलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग (IMD)ने मध्य महाराष्ट्र (Madhya Maharashtra) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस इलाके में बुधवार को बहुत अधिक बारिश देखी जा सकती है. इसके अलावा विदर्भ, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्से, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और नीकोबार द्वीप समूह, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक और तिमलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
यहां चलेंगी तेजी हवाएं
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश के साथ ही तेज हवाएं दर्ज की जाएंगी इन हवाओं की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की होगी. ओडीशा के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है.
मछुआरों को दी गई चेतावनी
अरब सागर के तटवर्ती हिस्से, विशेष तौर पर तिमलनाडु के तटीय इलाके और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हवाओं की स्पीड 40 सें 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी. ऐसे में मौसम विभाग ने इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर करने की चेतावनी दी है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के करीब रह सकता है.