मार्च से मई के बीच कितनी पड़ेगी गर्मी? अल नीनो के बीच कैसा रहेगा इस साल मॉनसून- मौसम विभाग ने जताया अनुमान
IMD Latest forecast: IMD के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, मार्च से मई के बीच तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि अल नीनो की स्थिति कमजोर पड़ रही है. लेकिन, अल नीनो की स्थिति मॉनसून की शुरुआत तक न्यूट्रल हो जाएगी.
IMD Latest forecast: मौसम विभाग ने मार्च से मई तक के बीच का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. 1 मार्च को जारी अपडेट में IMD ने बताया कि आने वाले दिनों में अल नीनो (el nino) का असर कम होगा. इससे तापमान थोड़ा ज्यादा रहेगा. लेकिन, मॉनसून (Monsoon 2024) के लिए स्थिति अनुकूल बनती दिख रही हैं. मौसम विभाग (IMD) के इस अपडेट से साफ है कि आने वाले दिनों में गर्मी की स्थिति रहेगी. लेकिन, इस साल बारिश अच्छी होने के संकेत मिल रहे हैं.
कमजोर पड़ रहा है अल-नीनो
IMD के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, मार्च से मई के बीच तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि अल नीनो की स्थिति कमजोर पड़ रही है. लेकिन, अल नीनो की स्थिति मॉनसून की शुरुआत तक न्यूट्रल हो जाएगी. इस साल बारिश कैसे होगी इसका अपडेट मौसम विभाग अप्रैल में जारी करेगा.
पिछले साल कमजोर रहा था मॉनसून
पिछले साल समुद्री गतिविधियों के चलते अल नीनो के बढ़ने से मॉनसून में देरी हुई थी. साथ ही बारिश भी सामान्य से कम रही थी. लेकिन, इस बार की स्थितियां अलग दिखाई दे रही हैं. अल नीनो की स्थिति कमजोर पड़ रही है. ये अच्छी बारिश की तरफ इशारा है. हालांकि, आने वाले दिनों में अल नीनो मजबूत होगा या कमजोर पड़ेगा ये तभी पता चलेगा.
तापमान से तपेगी धरती
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
IMD के मुताबिक, मार्च से मई के बीच तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. इसको देखते हुए लगता है कि गर्मी इस बार ज्यादा हो सकती है. अप्रैल में जारी होने वाले अगले अनुमान में स्थिति का पता चलेगा. अगर अल नीनो कमजोर रहता है तो मॉनसून गर्मी से राहत दे सकता है. लेकिन, अगर अल नीनो की वजह से मॉनसून में देरी या कमजोर रहता है तो तापमान का ज्यादा इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है.
03:57 PM IST