IMD Himachal Pradesh Rain and Flash Flood Alert: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. शिमला के रामपुर तहसील के सरपारा गांव में बादल फटने और भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कुल्लू में भारी बारिश से मौहल खड्ड में अचानक फ्लैश फ्लड आई जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. IMD के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. कांगड़ा, मंडी और सोलन में फ्लैश फ्लड जैसे हालत बन सकते हैं. 

IMD Himachal Pradesh Rain and Flash Flood Alert: इन जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश, आंधी और बिजली कड़क सकती है. 25 और 26 जून को प्लेन्स, निचली और मध्य पहाड़ियों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कांगरा, मंडी और सोलन में फ्लैश फ्लड जैसे हालत बन सकता है. इसके कारण ट्रैफिक का दबाव, खराब विजिबिलिटी और बिजली की आपूर्ती बाधित हो सकती है.  इससे पहले कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण 8 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.

IMD Himachal Pradesh Rain and Flash Flood Alert किसानों को दी है ये सलाह 

IMD के मुताबिक बारिश के कारण खड़ी फसलों, फलों के पौधों और अभी बोए गए बीजों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि पहले से बारिश से होने वाले नुकसान से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लें. इसके अलावा नई पौधों का भी खास ध्यान दें. इसके अलावा किसानों को भी सलाह दी जाती हैं कि वह कीटनाशकों का छिड़काव न करें. गौरतलब है कि मंडी में हनोगी मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-3 बंद हो गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IMD Himachal Pradesh Rain and Flash Flood Alert: इन राज्यों में होगी भारी बारिश

सुषमा नायर, महाराष्ट्र IMD, मुंबई के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मुंबई में भारी से अति बारिश हुई थी. 25 जून से मुंबई के साथ पूरे राज्य में मॉनसून दाखिल हुआ है. हमने आने वाले 4-5 दिनों में तटीय इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है.' इसके अलावा हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला है. वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है.