उत्तर भारत में छाया रहेगा घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत
IMD Red Alert, Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है. कई राज्यों ने घने कोहरे की चादर ओढ़ी है. जानिए आने वाले दिनों में कब मिलेगी ठंड से राहत.
IMD Red Alert, Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में हैं. दिल्ली, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. हालांकि, फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है.IMD के मुताबिक अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. मौजूदा मौसम के मिजाज में कोई राहत नहीं मिलते देख, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को रेड अलर्ट जारी किया. अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में घने कोहरे और अधिक ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
IMD Red Alert, Weather Forecast: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में तीन से सात डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर
IMD ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच है. यही हाल राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे है और उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब है.
IMD Red Alert, Weather Forecast: हरियाणा के हिसार में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान, चल रही है जेट स्ट्रीम हवाएं
आईएमडी ने कहा, ''आज सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस हरियाणा के हिसार में दर्ज किया गया.उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140-160 समुद्री मील की क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं. इससे ठंडी हवाएं कम हो रही हैं और उत्तर भारत में शीत लहर/ठंडे दिन की स्थिति बढ़ रही है. अगले 3-4 दिनों के दौरान जेट स्ट्रीम की इसी तरह की तीव्रता जारी रहने की संभावना है.'
IMD Red Alert, Weather Forecast: आगे भी छाया रहेगा घना कोहरा, इन राज्यों में होगी सबसे ज्यादा ठंड
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि 26 जनवरी की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. 22 जनवरी की रात से 25 जनवरी की सुबह तक दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 24 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.'
IMD Red Alert, Weather Forecast: नहीं मिलेगी ठंड से राहत, उत्तराखंड में ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति
IMD ने आगे कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के उत्तरी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. रविवार और 25 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में, 23 जनवरी तक उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. रविवार और सोमवार को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है.'