Delhi NCR Flood Situation: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाके बाढ़ के पानी में जलमग्न हैं. यमुना का जलस्तर ने खतरे के निशान को पार कर लिया था. सुबह 11 बजे यमुना का जल स्तर 207.43 मीटर था. राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में एक बार फिर से तेज बारिश हो गई हैं. बाढ़ के कारण लाल किला और कश्मीरी गेट का इलाका भी प्रभावित है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में बाढ़ की स्थिति पर कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. अब मौसम विज्ञान केंद्र IMD ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Delhi NCR Flood Situation: ट्रैफ जाम और जलभराव की समस्या

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम हो सकता है. वहीं, बारिश के कारण सड़क में फिसलन और जलभराव जैसी समस्या आ सकती है. रूटीन और खासकर आउटडोर बिजनेस से जुड़ी गतिविधियां प्रभावित हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. साथ ही खिड़की और दरवाजों को बंद करने के लिए कहा है. यदि बहुत जरूरी हो तभी ट्रैवल करने की भी एडवाइजरी जारी की है. 

Delhi NCR Flood Situation: न जाएं बिजली के खंभों के पास

IMD ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'किसी भी नंगी तारों को न छुएं. साथ ही बिजली के खंभों के पास न जाएं. झील, लेक या स्विमिंग पूल से तुरंत निकल जाएं. जिन चीजों से दूर रहें, जो बिजली से संचालित करती है या फिर जिनसे करंट आता है. कमजोर ढांचों से दूर रहें. बाढ़ से और मौसम से जुड़ी सभी जानकारियां को लेकर अपडेट रहें.' IMD ने 15 जुलाई और 16 जुलाई के लिए मध्यप्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली के प्रधान सचिव-राजस्व एवं मंडलायुक्त अश्वनी कुमार ने कहा, 'अब पानी घट रहा है. पानी आज और कल घटता रहेगा क्योंकि अभी बारिश की ऐसी कोई आशंका नहीं है इसलिए पानी के घटने की प्रवृत्ति जारी रहेगी. आज सुबह 11 बजे यमुना का जल स्तर 207.43 मीटर था और आज रात 11 बजे यह घटकर 206.72 मीटर हो जाएगा.