Skymet के बाद भारतीय मौसम विभाग का अनुमान, इस तारीख को केरल पहुंचेगा मॉनसून
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि मानूसन केरल के तटों पर 6 जून तक दस्तक देगा.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि मानूसन केरल के तटों पर 6 जून तक दस्तक देगा. इस तरह इस बार मानसून सामान्य के मुकाबले करीब 6 दिन की देरी से आएगा. आईएमडी ने कहा, 'इस साल पूवानुमानों से लगता है कि केरल में मानूसन के आने में थोड़ी देरी होगी. दक्षिण-पश्चिमी मानसून केरल में 6 जून को दस्तक दे सकता है. इसमें 4 दिन घट-बढ़ सकते हैं.'
भारत में मानूसन के आने का सामान्य समय एक जून है, इसके साथ ही चार महीने तक चलने वाले बारिश के मौसम की शुरूआत होती है. सबसे पहले मानसून केरल में आता है और धीमे-धीमे दक्षिण भारत से उत्तर की ओर बढ़ता जाता है.
आईएमडी ने कहा है कि 18-19 मई के दौरान अंदमान समु्द्र के दक्षिणी हिस्से, निकोबार द्वीप और बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. इससे पहले प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने कहा था कि मानसून केरल के तट पर 4 जून तक पहुंच सकता है.
स्काईमेट ने कहा है कि मानसून में बारिश सामान्य से कम रह सकती है और इस बार मॉनसून की गति सहज नहीं रहने की भी संभावना है क्योंकि पूरे भारत में इसकी प्रगति सुचारु रूप से नहीं होगी. मॉनसून के सामान्य से नीचे 93 फीसदी रहने की संभावना है.