मौसम विभाग ने हिमांचल और उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू जिलों में प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूल एवं कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि ऊना, हमीरपुर में ऑरेंज और चम्बा, कुल्लू, किन्नौर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
 
मछुआरों को समुद्र की ओर न जाने की चेतावनी
मौसम विभाग ने सोमवार को अरब सागर के वेस्ट सेंट्रल और साउथ वेस्ट हिस्से में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलाने की बात कही है. ऐसे में मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वो समुद्र की ओर न जाएं.
 
इन राज्यों में कई लोगों की जान गई

रविवार को उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई. तेज पानी के बहाव से 20 घर बह गए. 18 लोगों का अब तक पता नहीं लग सका है. अलकनंदा समेत राज्य की कई नदियां उफान पर हैं. हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में बादल फटने और भूस्खलन से चार महिलाओं समेत 9 लोगों की जान गई.