Delhi Weather: जानिए भारी बारिश से दिल्लीवासियों को कब मिलेगी राहत, ट्रैफिक जाम पर आया बड़ा अपडेट
IMD Delhi Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. आने वाले कुछ दिनों में बारिश से राहत मिल सकती है. जानिए दिल्ली के मौसम को लेकर IMD का अनुमान.
IMD Delhi Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है. अगले 4-5 दिन दिल्ली में तेज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री तक रहेगा.
IMD Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
IMD के मुताबिक 10 जुलाई 2023 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 11 जुलाई 2023 को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा. आसमान में हल्के बादल होंगे और हल्की से धीमी बारिश हो सकती है. 12 जुलाई को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री होगा.
IMD Delhi Weather Forecast: आसमान में छाए रहेंगे बादल
13 जुलाई 2023 को आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री होगी. 14 जुलाई 2023 को अधिकतम 32 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री होगा. इसके अलावा 15 जुलाई 2023 को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री होगा. IMD के मुताबिक 10 जुलाई 2023 से 14 जुलाई 2023 को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री होगा. 15 जुलाई से 19 जुलाई तक अधिकतम 35.2 डिग्री और न्यूनतम 27.2 डिग्री होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IMD Delhi Traffic Forecast: 10 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था
IMD के मुताबिक 10 जुलाई 2023 को हल्का ट्रैफिक जाम हो सकता है. गाड़ी के एक्सीडेंट के ज्यादा चांस हैं. निचली क्षेत्रों और सड़कों पर पानी भर सकता है. ऐसे में घर से निकले से पहले अपने रूट्स के ट्रैफिक के बारे में जान लें. यदि कोई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है तो उसका पालन करना चाहिए. जहां पर जलभराव की समस्या है उन जगहों पर जाने से आपको बचना चाहिए. आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है पिछले 24 घंटो में जितनी बारिश हुई, उससे पिछले 20 सालों को रिकॉर्ड टूटा है.