कश्‍मीर घाटी में बेवक्‍त बर्फबारी से तापमान समान्‍य से 2 डिग्री नीचे चला गया है. पिछले 24 घंटे से घाटी में पहाड़ों पर बर्फ़बारी तो मैदानी इलाक़ों में बारिश हो रही है. घाटी में रात का तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बदलेगा. एक-दो दिन में तेज हवा के साथ ठंड बढ़ेगी. तेजी से विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते सर्दी इस बार कुछ जल्दी ही मैदानी इलाकों में उतर आई है. संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि ठंड इस बार कुछ ज्यादा पड़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक तेज हवाओं से दिल्‍ली-NCR में एयर पॉल्‍यूशन से कुछ राहत मिलेगी.

घाटी का हाल

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते मौसम की पहली बर्फ़बारी के बाद घाटी भीषण ठंड की चपेट में आ गई है. श्रीनगर में दिन के तापमान में कमी आई है. पहाड़ों पर बर्फ़बारी से घाटी देश के अन्‍य हिस्‍सों से कट गई है. जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण रास्ते को बंद कर दिया गया हैं. वहीं श्रीनगर-लेह और मुग़ल रास्ता भी बर्फ़ के कारण बंद है.

यूपी में तेज हवा के साथ बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आस-पास के इलाकों में बादलों की आवाजाही का दौर जारी है. एक-दो दिनों में तेज हवा के साथ ठंड भी बढ़ेगी. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मप्र में ठंड बढ़ने के आसार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में आंशिक बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर बढ़ने की संभावना जताई है. राज्य में सुबह का मौसम सिहरन पैदा करने वाला रहा है. हवाओं के चलने के साथ आंशिक बादलों के बीच से झांकती धूप ने मौसम को सुहावना बना दिया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का राज्य पर भी असर होने के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ सकता है.