दिल्‍ली-NCR में शुक्रवार को मौसम फिर पलट गया. सुबह हल्‍की बारिश की संभावना बनी थी, जो दिन शुरू होने के साथ खत्‍म हो गई. तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बीच, मौसम विभाग ने एमपी, यूपी और अन्‍य राज्‍यों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान MP के 5 जिलो में रेड अलर्ट, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 21 जिलो में येलो अलर्ट रहेगा. यानि 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. इनमें खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, बुरहानपुर और धार शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें बड़वानी, झाबुआ, देवास शामिल हैं. 21 जिलो में येलो अलर्ट है. इनमें उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छतरपुर, सागर, दमोह, बैतूल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, टीकमगढ़, राजगढ़, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, गुना और श्योपुर शामिल हैं.

यूपी में बारिश से तापमान गिरा

यूपी की राजधानी और आसपास के इलाकों में गुरुवार रात तेज बारिश से तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग ने आवाजाही के बीच बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. दो दिन तक हल्की बारिश की संभावना है.

बिहार में हल्की बारिश की संभावना

राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है.

शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु भारी बारिश की उम्मीद नहीं है.