IMD का अलर्ट, आज यहां-यहां होगी तेज बारिश, गिर सकती है बिजली
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक आरके जैनामयी ने बताया कि दिल्ली में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे.
देश के उत्तरी हिस्से में गुरुवार को तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी राज्यों के लिए खास अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक आरके जैनामयी ने बताया कि दिल्ली में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे.
उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार
उत्तराखंड में 48 घंटे भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने नैनीताल, देहरादून, चंपावत, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, देहरादून और पौड़ी में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बंद हो गया है.
बिहार में भी तेजी बारिश का अलर्ट
बिहार के किशनगंज, कटिहार, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णियां में जोरदार बारिश का पुर्वानुमान मौसम विभाग की ओर आया है. मौसम विभाग ने जोरदार बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. वहीं बिहार के दक्षिण जिलों में अब तक अच्छी बारिश हुई है. गया, नवादा, औरंगाबाद में अच्छी बारिश दर्ज की गई है.
वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने कहा है कि दो दिनों तक अच्छी बारिश होगी. बिहार में वज्रपात की घटनाओं पर मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने कहा कि बारिश के लंबे ब्रेक के बाद इस तरह के लाइटिंग होती है. वेदर कंडीशन ऐसी बनती है कि वजपात होता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
मौसम विभाग के अनुसार
1. केरल में बारिश कम हो रही है
2. मुंबई में बारिश का स्तर घटता जाएगा
3. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पूर्वी मध्यप्रदेश में दो दिन भारी बारिश की सम्भावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
4. Assam और नार्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो सकती है.