मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन इलाकों के लिए IMD की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग लगातार इन इलाकों में मौसम के हालात पर नजर रख रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तूफान के चलते चलेंगी तेज हवाएं

बुलबुल तूफान (Bulbul Cyclon) के चलते बंगलादेश, पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों और बंगाल की खाड़ी में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है. अगले 12 घंटों में मिजोरम, त्रिपुरा, नॉर्थ 24 परगना के इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं दर्ज की जा सकती हैं.

मछुआरों को दी गई चेतावनी

पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के चलते मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी है. अगले 12 घंटों तक मछुआरों को समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है.

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को आसमान में बादल छाए रहने की बात कही है. 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.