IMD Alert: दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में दिल्ली में ठंड ने पूरे 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में ठंड अभी थमेगी नहीं, शीतलहर की सितम जारी रहेगा. साथ ही 5 डिग्री तक पारा गिरने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक, इससे पहले ऐसी ठंज 2913 में पड़ी थी, जिसमें बारिश का रिकॉर्ड टूटा था. आइए जानते हैं IMD की भविष्यवाणी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले 3 दिनों में शहर का मैक्सिमम टेंपरेचर धीरे-धीरे बढ़कर 17-18 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. इसके अलावा मिनिमम टेंपरेचर 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.  दिल्ली में बुधवार को  मैक्सिमम टेंपरेचर 14 और मिनिमम टेंपरेचर 7 डिग्री सेल्सियस रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सबसे ठंडा दिन कौन-सा माना जाता है

बता दें आईएमडी (IMD) के मुताबिक सबसे ‘ठंडा दिन’ तब माना जाता है, जब मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और मैक्सिमम टेंपरेचर सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो. इसके अलावा जनवरी 2022 में 72 सालों में सबसे ज्यादा ठंड का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

दिल्ली का AQI लेवल त्रस्त

दिल्ली में ठंड से तो लोग परेशान हैं ही साथ ही पॉल्यूशन में भी हालात खराब कर रखे हैं. वायु प्रदूषण अभी भी खराब स्तर पर है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक आज यानी 27 जनवरी को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब श्रेणी में 263 है. वहीं नोएडा में एक्यूआई 156 के साथ मध्यम श्रेणी में है. जबकि गुरुग्राम में भी मध्यम श्रेणी में 199 है.