मॉनसून 08 जून को केरल में पहुंच चुका है. लेकिन मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ ही चक्रवाती तूफान का अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जून को 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हवाएं लक्षद्वीप, केरल व कर्नाटक के तटीय इलाको में दर्ज की जा सकती हैं. जबकि 11 जून को ये हवाएं 75 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार तक पहुंच सकती है. ऐसे में सभी मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. वहीं NDRF (नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एथॉरिटी) की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि ऐसी स्थिति में क्या करें क्या न करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चक्रवाती तूफान के पहले क्या करें

NDRF की ओर से कहा गया है कि तूफान को ले कर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, शांत रहें व परेशान न हों

अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह से चार्ज कर लें, लगातार कनेक्टिविटी बनाएं रखें. मुश्किल स्थिति में मैसेज करें

लगातार रेडियो सुनें, टीवी देखें, अखबार पड़ें और मौसम को ले कर दी गई जानकारियों पर नजर रखें

अपने सभी जरूरी कागजात व कीमती चीजों को किसी वाटर प्रूफ कवर में रखें

आपात स्थिति के लिए एक इमरजेंसी किट तैयार करें, इसमें अपने खाने पीने के सामान के साथ कुछ दवाएं भी रखें

अपने घर को सुरक्षित करें, कहीं कोई हिस्सा टूटा फूटा हो तो उसे रिपेयर करा लें, अपने आसपास कोई नुकीली चीज न रखें

जानवारों की सुरक्षा की भी व्यवस्था रखें

तूफान के दौरान या गुजरने के बाद करें ये काम

चक्रवाती तूफान के दौरान या गुजर जाने के बाद तुरंत सभी बिजली के स्विच बंद कर दें, गैस सप्लाई बंद कर दें

सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लें

यदि आपका घर जर्जर या असुरक्षित है तो तूफान के पहले उसे छोड़ दें

लगातार रेडियो सुनते रहें

यदि साफ पानी उपलब्ध न हो तो पानी उबाल कर पीयें, पानी में क्लोरीन डालें

सिर्फ आधिकारिक जानकारियों पर ही ध्यान दें

यदि आप घर के बाहर हों तो

यदि आप घर के बाहर हैं तो तूफान से जर्जर मकान में न जाएं

तूफान से टूटे हुए बिजली के पोल और तार तथा नुकीली चीजों से बचें

जल्द से जल्द कहीं सुरक्षित आश्रय की तलाश करें

एनडीआरएफ की ओर मछुआरों को दिए गए ये निर्देश

एनडीआरएफ की ओर से मछुआरों को खास निर्देश दिए गए हैं जिसमें उनसे उनके रेडियो सेट को चार्ज कर अतिरिक्त बैटरी के साथ रखने के लिए कहा गया है

सभी नावों को किसी सुरक्षित जगह पर बांध कर रखने के लिए कहा गया है

समुद्र की ओर जाने से साफ तौर पर मना किया गया है.

IMD ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

IMD ने अलर्ट जारी कर कहा है कि 12 और 13 जून को अरब सागर में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, 13 जून को गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. यह चक्रवाती तूफान का असर होगा. अभी अरब सागर में चक्रवाती तूफान की पहचान की गई है. इसके धीरे-धीरे केरल की तरफ बढ़ने की आशंका है. हालांकि, अभी तक ऑरेंज अलर्ट ही जारी किया गया है.