IGNOU Extended Re-Registration Dates: अगर आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है. इग्नू ने पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छात्र 31 जुलाई तक आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने पहले आखिरी डेट 15 जुलाई रखी थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किए बिना किसी भी छात्र को अगले सेमेस्टर या शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 20 मई से Re-Registration की प्रक्रिया शुरू की थी. आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह फॉर्म भरते समय इग्नू की ओर से जारी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ लें, इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया करें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली सभी जानकारी

उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हर अपडेट को आसानी से पा सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने से पहले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन से जुड़े दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना होगा. ऐसे में जरूरी है कि छात्र पूरी तरह से जांच-पड़ताल करने के बाद ही अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. 

आवेदन करने का यह है आसान तरीका

आवेदन करने के लिए उ्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा. यहां जाकर re-registration लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद प्रासंगिक जानकारी वाला एक नया वेबपेज खुलेगा. फिर Proceed for Re-Registration  लिंक पर जाना होगा. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करने के लिए रजिस्टर करने के बाद अपने यूजरनेम नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. अब, इग्नू जुलाई सत्र 2022 आवेदन फॉर्म भरना होगा. फिर आवेदन शुल्क देना होगा. इस तरह आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.