IGNOU Admission 2023: इग्नू से पढ़ाई के लिए अब 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डीटेल
IGNOU Admission 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को छोड़कर, ओपन डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन के सभी कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
IGNOU Admission 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को छोड़कर, ओपन डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन के सभी कोर्स के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके पहले आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर तक थी.ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा. इग्नू में किसी भी कोर्स के एडमिशन के लिए आपको फीस के लिए पेमेंट सिर्फ ऑनलाइन मोड ही करना होगा. इसके लिए आप वीजा (Visa) और मास्टर कार्ड (Mastercard) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भी अपनी फीस का भुगतान कर सकते हैं. कई कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन IGNOU में अभी 256 कोर्स के लिए आवेदन जारी है. अगर आप एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं देना होगा. किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ स्कैन किया हुआ सिग्नेचर आपके क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट यदि आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ी जाति है आपको प्रमाण पत्र भी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपलोड करना होगा. इग्नू आवेदन शुल्क 2023 इग्नू में प्रत्येक कार्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. BCOMAF and MCOMFT इग्नू प्रवेश 2023-24 के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही जमा होगा. इसका भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीएम कार्ड (पीएनबी) के माध्यम से भी किया जाता है. जानें फीस डीटेल यूजी पाठ्यक्रमों के लिए इग्नू की फीस पाठ्यक्रम के आधार पर 6000 रुपये से 16000 रुपये के बीच है. इग्नू पीजी पाठ्यक्रम की फीस 10,000 रुपये - एमए, एमबीए, एमएससी, एमसीए आदि पाठ्यक्रमों के लिए 30,000 रुपये है. इग्नू पात्रता मानदंड 2023-24 फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार को पात्रता मानदंड अवश्य पढ़ना चाहिए। उम्मीदवार को इग्नू प्रवेश 2023 के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए लागू पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। जानें पाठ्यक्रम का नाम पात्रता मानदंड एमबीए के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए. बीसीए के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए. एमसीए के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. बीएससी के लिए छात्र को 12वीं कक्षा विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. बीए/बी.कॉम/बीएसडब्ल्यू के लिए इन पाठ्यक्रमों के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. ग्रामीण विकास में पीजी डिप्लोमा छात्र के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. पर्यटन अध्ययन में डिप्लोमा/डेयरी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा छात्र को 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट - ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं. होम पेज पर नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको मांगी गई सभी डीटेल्स भरनी होगी. इसके बाद आप अपनी मांगी गई सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. पेमेंट करने से पहले फॉर्म को सही तरीके से चेक कर लें. सब्मिट करने से पहले आवेदन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें.
सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट -