IGNOU Admission 2021: ओपन से डिग्री या डिप्लोमा कोर्सेस करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बेहद जरूरी सूचना. देश की सबसे प्रतिष्ठित ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू में जनवरी 2021 (IGNOU Admission 2021) सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी स्टूडेंट्स बीए, बीएससी, बीकॉम, पीजी डिग्री, पीजी डिप्लोमा या डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम करना चाहते हैं, वे इग्नू के एडमिशन पोर्टल, ignouadmission.samarth.edu.in पर मुहैया कराए गए  Online application form से आवेदन कर सकते हैं. जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी, 2021 है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (How to apply online)

1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर लॉगइन करें. 

2. अब होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में फ्रेश एडमिशन पर क्लिक करें. 

3. अब एक नया पेज ओपन होगा. 

4. अब यहां स्टूडेंट्स, क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 

5. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा. 

6. यहां मांगी गई जानकारी जैसे- यूजरनेम, नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर रजिस्टर करें. 

7. अब आपको रजिस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा. अब पिछले पेज पर वापस आएं. 

8. यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें. 

9. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का पेज खुलेगा.

10. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

डिटेल इंस्ट्रक्शन जरूर करें चेक (check the detail instruction)

बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को डिटेल इंस्ट्रक्शन जरूर चेक कर लेना चाहिए. आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित डिटेल गाइडलाइन मुहैया कराया गया है. स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के लिए दर्ज किए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वैध होने चाहिए. क्योंकि, आगे की सभी सूचनाएं उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से ही भेजी जाएंगी.

री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी (Last date for re-registration extended)

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश के लिए re-registration की तारीख भी बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स अब 15 फरवरी तक री- रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इससे पहले, री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें