PNG Price Hike: LPG सिलेंडर के बाद घरेलू PNG भी हुआ महंगा, IGL ने Delhi-NCR में बढ़ाए दाम
PNG Price Hike: रसोई LPG सिलिंडर के बाद अब घरेलू PNG भी महंगा हो गया है. IGL ने Delhi-NCR में आज यानी 24 मार्च से PNG के दाम 1 रुपये प्रति SCM बढ़ा दिए हैं
PNG Price Hike: ग्लोबल बाजार में महंगे तेल और गैस का असर घरेलू बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों पर पड़ने लगा है. रसोई LPG सिलिंडर के बाद अब घरेलू PNG भी महंगा हो गया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने Delhi-NCR में आज यानी 24 मार्च से PNG के दाम 1 रुपये प्रति SCM बढ़ा दिए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में भाव ₹36.61 प्रति SCM और NCR में दाम ₹35.86 प्रति SCM हो गए हैं. इससे पहले, हाल ही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति का इजाफा किया था.
PNG कीमतों से पहले CNG, LPG रसोई गैस और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. भारत अपनी फ्यूल जरूरतों का 80 फीसदी इम्पोर्ट करता है. हाल ही में दिल्ली-एनसीआर समेत सभी महानगरों में CNG की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है. 8 मार्च को राजधानी में सीएनजी 50 पैसे और एनसीआर में एक रुपये महंगी हुई है. वहीं, घरेलू LPG सिलेंडर में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें