इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) ने अहम और नवीन प्रौद्योगिकियों में एक लाख नौजवान पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिए शुक्रवार को साझा सेवा केंद्र (सीएससी) के साथ करार किया. एक बयान में यह जानकारी दी गई है. सीएससी एक नेटवर्क है, जिसका उद्देश्य आम लोगों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं को पहुंचाना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान में कहा गया है कि समझौते के तहत, आईईईई सीएससी के माध्यम से डिजिटल इंडिया पहल के साथ जुड़े कौशल कार्यक्रमों में देशभर के युवा पेशेवरों को प्रशिक्षित करने का काम करेगा. यह इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डेटा नेटवर्क प्रबंधन और उभरते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में उनके लिए नौकरियों के अवसर बढ़ने में मदद करेगा. 

आईईईई इंडिया ऑपरेशंस के वरिष्ठ निदेशक हरीश मैसूर ने कहा, "इस समझौते का उद्देश्य नौकरी सृजित करना और डिजिटल प्रौद्योगिकी के अंतर को पाटना है. आईईईई के बेलेंडड लर्निंग कार्यक्रम (बीएलपी) का उद्देश्य देशभर के एक लाख युवा पेशेवरों को आईओटी जैसे प्रौद्योगिकी के उभरते हुए क्षेत्रों में उनका कौशल बढ़ाना है." 

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: