CHANDA कोचर केस में नया मोड़ : केस दर्ज करने वाले CBI अफसर का तबादला
सीबीआई (CBI) ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) मामले में जांच अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया क्योंकि गोपनीय पड़ताल में यह पाया गया कि अधिकारी जांच से जुड़ी सूचनाएं लीक कर रहा था.
सीबीआई (CBI) ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) मामले में जांच अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया क्योंकि गोपनीय पड़ताल में यह पाया गया कि अधिकारी जांच से जुड़ी सूचनाएं लीक कर रहा था. अधिकारियों ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ 22 जनवरी को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के 1 दिन बाद पुलिस अधीक्षक सुधांशु धर मिश्रा का तबादला रांची कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि मामले का कार्यभार नये जांच अधिकारी मोहित गुप्ता को दी गई है. स्थानांतरण को उचित ठहराते हुए सीबीआई ने मिश्रा को शुरुआती जांच (PE) को बेवजह अटकाए रखने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
अधिकारियों ने कहा कि कुछ समय पहले समीक्षा के बाद शुरुआती जांच तेज की गई और इसे नियमित मामले में तब्दील किया गया. मामले के दर्ज होने के तुरंत बाद जांच शुरू की गई.
अधिकारियों ने दावा किया कि तलाशी के संबंध में सूचनाएं लीक किए जाने के संदेह था. उन्होंने कहा कि गोपनीय जांच की गई और सुधांशु धर मिश्रा की भूमिका पर शक हुआ. इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए उनका स्थानांतरण कर दिया गया.