Howdy Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने बताए वे '3 शब्द', जिनसे शुरू होता है भारत-अमेरिका का संविधान
हाउडी मोदी (Howdy Modi) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका को तीन शब्दों से जोड़ दिया.
Howdy Modi न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले ह्यूस्टन में मेगा शो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के एक और नजारा. हाउडी मोदी से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह शो इतना बड़ा होगा कि पूरी दुनिया इसकी चर्चा करती दिखेगी. पीएम मोदी ने इस शो को खास बनाया तो डोनाल्ड ट्रंप भी पीछे नहीं रहे.
हाउडी मोदी (Howdy Modi) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका को तीन शब्दों से जोड़ दिया. ये वो तीन शब्द हैं, जिनसे भारत और अमेरिका का संविधान शुरू होता है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भारत-अमेरिका के संविधान तीन शब्दों- 'we the people' से शुरू होते हैं.
'एक जैसे शब्दों से शुरू होता है संविधान'
ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका और भारत के बीच में जो संबंध है वह पहले से अधिक मजबूत है. हमारे संबंध हमारे सामान्य मूल्यों पर आधारित हैं. हम स्वतंत्र देश हैं. हम अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता को बहुत प्रिय मानते हैं.' 'हम स्वतंत्रता को बहुत चाहते हैं. हमारे जो राष्ट्रीय संविधान हैं, एक ही शब्दों के साथ को शुरू होते हैं. 'we the people' तीन शब्द हम दोनों के संविधान में हैं.'
'रक्षा सौदों के लिए तैयार अमेरिका-भारत'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत एक 'मजबूत रक्षा साझेदारी' स्थापित कर रहे हैं और दोनों पक्ष जल्द ही नए रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं. एनआरजी स्टेडियम में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों की मौजूदगी में ट्रंप ने कहा, 'पिछले एक दशक में भारत में अमेरिकी रक्षा बिक्री 18 अरब डॉलर तक पहुंच गई है.' उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही कई नए रक्षा सौदों को पूरा करना चाहते हैं. इनमें से कईयों पर काम चल रहा है.'
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें
ट्रंप ने कहा, 'हम अमेरिकी अंतरिक्ष बल का निर्माण कर रहे हैं और अंतरिक्ष सहयोग में हाथ मिलाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. नवंबर में भारत और अमेरिका हमारे रक्षा समझौते की प्रगति का प्रदर्शन करेंगे. इसके तहत सैन्य अभ्यास 'टाइगर ट्रायंफ' आयोजित किया जाएगा. यह बहुत अच्छा नाम है. बहुत अच्छा नाम.' उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अपने राष्ट्रों को 'पहले से कहीं अधिक समृद्ध बनाने' के लिए काम कर रहे हैं.