Ration Card Update: राशन कार्ड (Ration Card) के जरिए गरीब लोगों को कई तरह का फायदा सरकार द्वारा दिया जाता रहा है. राशन कार्ड (Ration card holder) अपडेट करने की समस्या अक्सर लोगों को परेशान करने का काम करती रही है. अगर आपके घर में किसी नए सदस्य की एंट्री हुई है और आप उसे राशन कार्ड से जोड़ना चाहते हैं तो परेशान न हो आपको बस कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते हैं. अगर परिवार में किसी नए सदस्य की एंट्री होती है जैसे नई बहू या बच्चे तो उन्हें इसमें जोड़ने के कुछ तरीके हैं. जिनके जरिए आप राशन कार्ड में उनका नाम एड कर सकते हैं. राशन कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक बेहद अहम डाक्यूमेंट्स माना जाता है. जिसकी मदद से लोग कम कीमत में राशन लेते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

न्यू मेंबर को जोड़ने के लिए अपनाएं ये तरीका

आपको सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसको अपडेट करने के लिए पहले अपनी आईडी बनाएं. इसके बाद Add New Member का ऑप्शन मिलेगा. इसे क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. अब आप यहां अपने परिवार की डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं. फॉर्म के साथ डॉक्यमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करें. फॉर्म सब्मिट पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. इसके अलावा फॉर्म को पोर्टल से ट्रैक कर सकते हैं. अब डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म का होता है वेरिफिकेशन. फॉर्म एक्सेप्ट होने के बाद पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर आ जाएगा

ऑनलाइन भी बना सकते हैं नया राशन कार्ड

अब नए राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी होती है. आपको बता दें कि यह कार्ड दो कैटेगरी में बनाने का काम किया जाता है. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बीपीएल राशन कार्ड सरकार बनाती है जबकि गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करने वालों के लिए बिना बीपीएल राशन कार्ड मुहैया करवाया जाता है.