Driving license renew: घर बैठे रिन्यू हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, parivahan.gov.in पर इन स्टेप्स को करें फॉलो
Driving License Renew: ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता एक निश्चित अवधि के बाद खत्म हो जाती है. ऐसे में आप घर में बैठकर ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानिए प्रोसेस.
How to renew driving license: सड़क पर दो पहियां, चार पहियां या फिर भारी गाड़ी चलाने के लिए सबसे जरूरी है ड्राइविंग लाइसेंस. ड्राइविंग लाइसेंस न केवल आपको सड़क पर गाड़ी चलाने की परमिशन देता है बल्कि ये आपका वैध सरकारी पहचान पत्र भी है. ड्राइविंग लाइसेंस एक निश्चित अवधि तक ही वैध होता है. इसके बाद आपको इसे रिन्यू कराना होता है. ऐसे में यदि आपके ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि खत्म हो गई है तो आप घर पर बैठकर ही अपना लाइसेंस रिन्यू करा सकते हैं.आपको बस कुछ ही स्टेप्स ही फॉलो करने होंगे.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा.सर्विस ऑन ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें. आपके सामने जो स्टेप्स आएंगे उन्हें फॉलो करना होगा. इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म को भरें और मांगे हुए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें. इसके बाद ऑनलाइन प्रोसेस हो जाएगा. प्रोसेस जैसे ही पूरा होगा, आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुंच जाएगा.
होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना पुराना ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है. इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड का फोटो भी फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा. आपको बता दें कि यदि आप 40 साल की उम्र से ज्यादा है तो आपको 1A फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा. ये फॉर्म आपको parivahan.gov.in पर मिल जाएगा. वहीं, आपकी उम्र यदि 40 साल से कम है तो इस फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं है. यदि आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आप को 450 रूपए की शुल्क राशि का भुगतान करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस केवल 70 साल की उम्र तक ही मिलता है. ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए लाइसेंस की समाप्ति से 1 वर्ष पहले से लाइसेंस की समाप्ति के 1 वर्ष बाद तक किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं.