Aadhaar card lock unlock: आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल? घर बैठे अपने मोबाइल से कीजिए इसको लॉक
Aadhar card lock unlock: अगर आप को लगता है, कि आपके आधार कार्ड से आपकी पहचान का उपयोग गलत जगह किया जा रहा है. तो आप इसे घर बैठे ही बेहद आसानी से लॉक कर सकते हैं.
AADHAR CARD LOCK-UNLOCK
AADHAR CARD LOCK-UNLOCK
UIDAI (Unique Identification Authority of India): द्वारा बनाया जाने वाला पहचान पत्र यानि कि आधार कार्ड, भारतीय नागरिकों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. ये बैंक, हॉस्पिटल से लेकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी बेहद उपयोगी है.
गलत उपयोग के मामले आए सामने
पिछले कुछ समय में आधार कार्ड के गलत उपयोग को लेकर मामले सामने आए हैं. जहां देखा गया कि किसी व्यक्ति की पहचान का गलत उपयोग किया जा रहा था. ऐसा कई कारणों से हो सकता है, गलत हाथों में आपके कार्ड की डिटेल्स लग जाना जिनमें से एक है. ऐसे में आधार कार्ड को M-Aadhar ऐप के जरिए लॉक करवाया जा सकता है. लेकीन कई बार आधार कार्ड लॉक होने के बाद अनलॉक करने में परेशानी आती है. आइए जानते हैं कैसे इसे लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे करें आधार लॉक
1. आधार कार्ड का बायोमेट्रिक आपको लॉक करना होगा इसके लिए आपके पास MAadhaar ऐप होना जरूरी है. इसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
2. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और एक सिक्योरिटी पिन डालना होगा. इस पिन को आगे जब भी आप लॉग इन करेंगे दर्ज करना होगा.
3.इसके बाद 12 नंबर का आधार कार्ड दर्ज करते ही आपके सामने वर्चुअल आधार कार्ड खुल जाएगा.
4. अब आपको बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए वर्चुअल आईडी बनाना होगी.
5. अब अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें.
6. आपकी वर्चुअल आईडी बन जाएगी, इसे कहीं सुरक्षित जगह सेव रखें.
7. अब आप लॉक ऑप्शन का चयन करते ही अपने आधार को लॉक कर सकते हैं. जिसके बाद अंगूठा लगाने के बाद भी कोई आपका आधार कार्ड नहीं खोल सकेगा.
ऐसे करें आधार को अनलॉक (Aadhar card unlock)
1. इसे अनलॉक करने के लिए आपको MAadhaar ओपन कर पहले का वही चार अंकों का पिन दर्ज करना होगा.
2. अब आपको अनलॉक करने के लिए अनलॉक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3. इसके बाद मोबाइल otp के जरिए आपका बायोमेट्रिक खुल जाएगा.
05:31 PM IST