अगर आपके घर में LPG गैस का इस्तेमाल होता है और आपको खाते में अभी तक सब्सिडी (LPG subsidy) ट्रांसफर नहीं हुई है, तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों. अब आप सिर्फ एक SMS और कॉल के जरिए सब्सिडी रिसीव कर सकते हैं. इसके साथ ही आप आधार (Aadhaar Card LPG link) को कनेक्शन से लिंक करके भी सब्सिडी को सीधे खाते में ट्रांसफर करवा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाते में रिसीव कर सकते हैं सब्सिडी

बता दें इस समय देश में लगभग 80 फीसदी फैमिली में एलपीजी कनेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है. आज के टाइम में सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के कारण भी कई लोग एलपीजी के इस्तेमाल को प्राथमिकता देते हैं. आइए आज हम आपको LPG Subsidy रिसीव करने के तरीके बताते हैं. आप बस बस एक कॉल करके, IVRS आईवीआरएस या SMS एसएमएस भेजकर भी आप ऐसा कर सकते हैं....

आधार को कराएं कनेक्शन के साथ लिंक

एलपीजी सब्सिडी को रिसीव करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आधार को कनेक्शन के साथ जोड़ना होगा. आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने आधार को एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक करा सकते हैं-

लिंक कराने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-

  • अपने मोबाइल नंबर को इंडेन गैस कनेक्शन से रजिस्टर कराएं.
  • इसके बाद आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx
  • अब आपको अपने बेनेफिट टाइप को "एलपीजी"  स्कीम का नाम फिल करें. जैसे, भारत गैस कनेक्शन के लिए "बीपीसीएल" और इंडेन कनेक्शन के लिए "आईओसीएल".
  • अब यहां दी गई सूची में से डिस्ट्रीब्यूटर का नाम चुनें. 
  • अपना एलपीजी उपभोक्ता नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता और आधार नंबर भरें.
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP ओटीपी रिसीव होगा.
  • अब ओटीपी एंटर करें और सब्मिट कर दें. 
  • आपकी रिक्‍वेस्‍ट के रजिस्‍टर्ड होने के बाद वहां दी गई जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा.
  • डिटेल वेरीफाई होने के बाद इसका एक नोटिफिकेशन आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.

डिस्ट्रीब्यूटर को गैस कनेक्शन आधार से लिंक करना-

  • LPG की पासबुक, ई-आधार कार्ड और लिंक कराने का आवेदन जैसे दस्तावेज तैयार करिए.
  • आप इंडेन की वेबसाइट से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
  • पेज पर जाइए: http://mylpg.in/docs/unified_form-DBTL.pdf
  • यह आवेदन फॉर्म दिखाई देगा.
  • इसके बाद आप अपना ग्राहक आईडी और अन्य जानकारी लिखें.
  • संबंधित दफ्तर (एजेंसी) में जमा करें या डाक से भेज दें.
  • यह ध्यान रखें कि आपके पास इसकी पावती जरूर हो.
  • आपकी की तरफ से दी गई सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद अधिकारी आपके इंडेन गैस कनेक्शन को आधार से लिंक कर देंगे.

कॉल सेंटर के जरिए आधार को एलपीजी से ऐसे लिंक करें

इसके लिए अपने आधार को LPG कनेक्शन के साथ 18000-2333-555 पर कॉल सेंटर नंबर पर कॉल करके लिंक कर सकते हैं. इसके बाद ऑपरेटर की ओर से दिए गए सभी नियमों को फॉलो करना होगा.

IVRS के जरिए LPG कनेक्शन को कैसे करेंगे लिंक-

आप इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के जरिए भी एलपीजी को कनेक्ट कर सकता है. इसके लिए इस लिंक पर भी क्लिक करें. http://indane.co.in/sms_ivrs.php

अपने राज्य और जिले का नाम चुनने के बाद गैस एजेंसी का नाम चुनना होगा. उनके सामने लिखे नंबर पर फोन करें और उसके हिसाब से सभी प्रक्रिया पूरी करें. आधार कार्ड का नंबर डालने को कहा जाएगा और आपका इंडेन गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा.

भारत गैस कस्‍टमर

भारत गैस के कस्टमर ऑफिशियल साइट @ www.ebharatgas.com/pages/Customer_Care/CC_IVRSInfo.html पर जाकर अपने एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक करा सकते हैं. 

HP गैस कस्‍टमर

इसके अलावा एचपी गैस के कस्टमर @ www.hindustanpetroleum.com/hpanytime पर जाकर लिंक कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

SMS के जरिए कैसे करते हैं लिंक

इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर को एक एसएमएस भेजना होगा. सबसे पहले आप अपने एलपीजी वितरक के साथ अपने मोबाइल नंबर के साथ खुद को रजिस्‍टर्ड करें. इसके बाद में अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजे. भारत गैस उपभोक्ता- 57333 (अखिल भारतीय), 52725 (वोडाफोन, एमटीएनएल, आइडिया, एयरटेल और टाटा उपयोगकर्ता) को एक एसएमएस भेज सकते हैं.