Aadhaar Service Center: सभी भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट होता है. हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड आईडी प्रूफ की तरह लगाया जाता है. बात स्कूल-कॉलेज में एडमिशन की हो या फिर पासपोर्ट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट बनवाने की. हर जगह आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज की तरह काम आता है. ऐसे में अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर समस्या से निजात प् सकते हैं. अगर आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप आसानी से घर बैठे इसका पता कर सकते हैं.

UIDAI देता है सुविधा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार कार्ड की उपयोगिता आज के समय में बहुत ज्यादा है, ऐसे में इसे हमेशा अपडेट रखना भी बेहद जरूरी है. आपको बता दें कि UIDAI आपको अपनी निजी जानकारी अपडेट करने की सुविधा भी देता है. अगर आपको लगता है कि आपकी जानकारी गलत दर्ज हो गई है तो आप इसे अपडेट कर सकते हैं. ऐसे में आपको आपके घर के पास नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता होना भी बेहद जरूरी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

UIDAI ने दी थी जानकारी 

आधार हेल्प सेंटर ने अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी थी कि अगर आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता करना चाहते हैं, तो टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप mAadhaar App के जरिए भी सेवा केंद्र का पता लगा सकते हैं.    

 

 

ये है कॉल का समय 

यह नंबर पूरी तरह टोल फ्री है, यहां आपको कॉल कर जानकारी लेने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है. वहीं यहां आप कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक कभी भी बात कर सकते हैं.