Aadhar Card के खोने से न हों परेशान, घर बैठे आसानी से बन जाएगा नया कार्ड, जानें प्रोसेस
Aadhaar Card: अगर आपका आधार कार्ड गुम हो जाता है तो भी आपको धबराने की जरूरत नहीं है. आप बड़ी आसानी से इसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं.
Aadhaar Card: भारत में किसी भी नागरिक के लिए आधार कार्ड होना बेहद जरूरी माना जाता है. स्कूल में दाखिले हो या बैंक में खाता खोलना ये काम आधार के बिना नहीं हो सकते. वहीं अगर आधार कार्ड खो जाए तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हर सर्विस और पब्लिक प्लेस में वेरिफिकेशन के लिए आधार की जरूरत पड़ती है.
लेकिन अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो परेशान न हों. बहुत आसान और फास्ट तरीके से इसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने सभी आधार कार्ड होल्डर्स के लिए डिजिटल सर्विस शुरू की है. इससे वे बिना किसी परेशानी के इसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यूआईडी नंबर और आधार कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे मिल जाएगा रीप्रिंट आधार
सबसे पहले www.uidai.gov.in पर ‘माई आधार सेक्शन’ में जाकर ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार नंबर या VID और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करे. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बॉक्स में क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें.
मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें और टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़कर बॉक्स में टिक कर Agree करें.आगे आधार रीप्रिंट का प्रिव्यू शो होगा. हालांकि, नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वालों के लिए प्रिव्यू उपलब्ध नहीं है. प्रिव्यू में डिटेल्स चेक करने के बाद ‘मेक पेमेंट’ पर क्लिक करें. आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI या नेटबैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.
मोबाइल नंबर पर आएगा SMS
पेमेंट करने के बाद रसीद नंबर, SRN, पेमेंट की डेट और टाइम, ट्रांजेक्शन ID, जैसी डिटेल्स डिस्प्ले होंगी.एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होगा. आपको SRN नंबर नोट करना होगा.दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर SRN डिटेल्स के साथ SMS भी आएगा.