Grid Connected solar Rooftop scheme: अगर आपके पास ऐसा मकान है, जिसकी छत भी आपकी है, तो आप इसे रेग्‍युलर इनकम का जरिया बना सकते हैं. साथ ही साथ अपना बिजली बिल भी आधा घटा सकते हैं. केंद्र सरकार की ग्रिड कनेक्‍टेड रूफटॉप सोलर प्रोग्राम इसमें आपकी मदद करेगा. इस प्रोग्राम के अंतर्गत, घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाई जा सकती है और उसे बेचकर रेगुलर इनकम की जा सकती है. इस सोलर प्लांट के इंस्टॉलेशन पर आने वाले खर्च पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है. रिन्‍युएबल एनर्जी मिनिस्‍ट्री की ओर से  हाल ही में ‘स्पिन’ (SPIN) वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया है, जहां से आप इसकी डीटेल जानकारी ले सकते हैं. 

रूफटॉप सोलर पैनल: कितनी मिलेगी सब्सिडी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SPIN पोर्टल पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इससे बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 फीसदी तक कम कर सकेंगे. इसमें 1 किलोवाट सोलर एनर्जी 10 स्‍कवायर मीटर जगह की जरूरत पड़ेगी. सब्सिडी की बात करें तो 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर 40 फीसदी की सब्सिडी और 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 फीसदी की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से मिलेगी. बता दें, सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसको लगाने के खर्च का भुगतान 5-6 साल में हो जाएगा. इसके बाद अगले 19-20 साल तक आप सोलर बिजली का लाभ मुफ्त ले सकेंगे. 

कैसे कर सकते हैं कमाई?

रूफटॉप सोलर पैनल से पैदा हो रही बिजली को बेचकर आप इकनम कर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने एरिया की पावर डिस्ट्रिब्‍यूटिंग कंपनी (DISCOM) संपर्क करना होगा. इस बिक्री के लिए उस डिस्कॉम के साथ एक एग्रीमेंट किया जाएगा, जिसे पावर परचेज एग्रीमेंट कहते हैं. इसके बाद वह पनी आपके घर आएगी और एक मीटर लगा देगी.

इस मीटर के जरिए छत में लगे सोलर प्लांट से कितनी बिजली ग्रिड में सप्लाई हो रही है, उसका रिकॉर्ड दर्ज होगा. हर महीने बिजली कंपनी मीटर में रिकॉर्ड यूनिट के आधार पर आपको पेमेंट करेगी. ये पेमेंट बिजली की कीमत के मुताबिक राज्य में अलग-अलग हो सकती है. मिनिस्‍ट्री की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, जो वेंडर्स सोलर पैनल लगाएंगे, उसका 5 साल तक का रखरखाव भी उसमें शामिल होगा. 

SPIN पोर्टल पर मिलेगी जानकारी

रिन्‍युबल मिनिस्‍ट्री ने इसके लिए ‘स्पिन’ (SPIN) वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है. ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर फोटोवोल्टिक इंस्टॉलेशन डेटाबेस मैनेजमेंट के लिए इसे लॉन्च किया गया है. स्पिन का इस्तेमाल आप अपने फोन में उमंग एप इंस्टॉल करके भी कर सकते हैं. उमंग प्लेटफॉर्म पर आपको सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर, एजेंसियों की लिस्‍ट, इंस्टॉलेशन के लिए एप्लीकेशन, नोटिफिकेशन, फीडबैक समेत अन्‍य जानकारियां मिल जाएंगी.