Aadhaar: जितनी सुविधाएं बढ़ी हैं, फर्जीवाड़ा भी साथ में बढ़े हैं. फेक डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर कई तरह के फ्रॉड भी होते हैं. इन्हीं डॉक्यूमेंट में एक बेहद खास डॉक्यूमेंट है आधार. फेक आधार को अगर आप पहचान लेना सीख लें तो आप धोखा नहीं खाएंगे. आपके साथ कोई फर्जीवाड़ा होने की संभावना नहीं के बराबर होगी. यूआईडीएआई ने आधार (Aadhaar) कितना जेनुइन है, इसका आसान तरीका (how to check if an Aadhaar number) बताया है. आप Aadhaar QR Scanner ऐप के जरिये महज एक स्कैन से आधार की जांच कर सकते हैं. 

Aadhaar QR Scanner ऐप करना होता है डाउनलोड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार के सही होने का पता लगाने के लिए आपको आधार क्यूआर कोड स्कैनर (Aadhaar QR code scanner) ऐप को डाउनलोड करना होगा. यह गूगल प्ले स्टोर और आईओएस  (Aadhaar QR Scanner App)  दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आधार क्यूआर कोड स्कैनर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा डेवलप ऑफिशियल मोबाइल एप्लिकेशन है, जो आधार (Aadhaar) और प्रिंटेड आधार कार्ड पर दिखाए गए क्यूआर कोड में मौजूद डेटा को रीड करने और वैलिडेट करने की सुविधा प्रदान करता है.

स्कैन कर पता चल जाता है आधार कितना जेनुइन

Aadhaar QR Scanner ऐप डाउनलोड करने के बाद आधार कार्ड या ई-आधार पर मौजूद क्यूआर कोड को इसी ऐप के जरिये स्कैन करना होता है. ऐसा करते ही आपको कुछ जानकारियां इंटरफेस पर सामने मिलती हैं. इनमें नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, पता और मास्क्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की डीटेल मिलती है. आप जिस आधार नंबर की जांच कर रहे हैं, अगर उसमें दी गई जानकारी स्कैन करने के बाद मिली जानकारी से मैच कर जाती है यानी वही पाई जाती है तो समझ लें कि वह आधार (Aadhaar) नंबर जेनुइन है. अगर जानकारियों का मिलान नहीं हो रहा तो जान लीजिए कि वह आधार फेक है. 

आधार के गलत इस्तेमाल का है शक!

आपको अगर लगता है कि आपके आधार का कहीं गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप टोल फ्री नंबर- 1947 पर सीधे कॉल कर सकते हैं. यहां 24x7 सेवाएं दी जाती हैं.आप  help@uidai.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. UIDAI के मुताबिक आधार (Aadhaar) कार्ड के गलत इस्तेमाल के अलावा अगर आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना है तब भी आप इस नंबर और ईमेल से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.