how to check aadhaar card status: आजकल घर के काम से लेकर सभी सरकारी कामकाज में आधार (Aadhaar) का इस्तेमाल होने लगा है. ऐसे में आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है. अगर आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है लेकिन अभी तक आपको नहीं मिला है तो आप खुद ही घर बैठे देख सकते हैं उसकी स्ठिति क्या है और आपका आधार कार्ड आपको कब मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगता है 90 दिन का समय 

एनरोलमेंट सेंटर पर आधार कार्ड के आवेदन के बाद इसके बनने में 90 दिन का वक्त लगता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट पर 'अक्सर पूछे जाने वाले सवालों' (FAQ) में यह जानकारी दी गई है.

चेक कर सकते हैं स्टेटस

बता दें कि आपने जब आधार के लिए अप्लाई किया होगा ,उस समय आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप मिली होगी. यह स्लिप आधार कार्ड एप्लिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने पर मिलती है. अब सवाल ये है कि अपने आधार कार्ड की स्टेटस कैसे चेक करें तो इसके लिए आपके पास एकनॉलेजमेंट स्लिप होनी चाहिए. आधार कार्ड बनवाने का आवेदन करने वाला व्यक्ति UIDAI की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकता है.

अगर आपने आधार कार्ड के आवेदन के समय अपना मोबाइल नंबर दिया है तो UIDAI आधार जनरेट हो जाने पर आपको SMS भेजेगा. स्टेटस चेक करना बिल्कुल आसान है. इसके लिए आपको कुछ चीजें करनी होंगी.

UIDAI की वेबसाइट पर कैसे चेक करें स्टेटस

STEP 1 : www.uidai.gov.in पर जाएं.

STEP 2 : वेबसाइट में 'माई आधार' टैब के अंदर 'चेक आधार स्टेटस' पर क्लिक करें.

STEP 3 : आपको अपना एनरोलमेंट आईडी डालना होगा. यह आईडी 14 अंकों की होती है.

STEP 4 : अब इनरॉलमेंट नंबर और Date/ Time को सामने दिख रहे बॉक्स में  एंटर करें.

STEP 5 : कैप्चा कोड को Enter the Security Code वाले बॉक्स में एंटर करें. 

STEP 6: 'चेक स्टेटस' पर क्लिक करें.

STEP 7: आधार जेनरेट हो गया है तो आप इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

STEP8 : अगर फोन नंबर आधार डेटा के साथ रजिस्टर है तो इसे अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

UIDAI हेल्पलाइन से कैसे चेक करें स्टेटस

वेबसाइट के अलावा अपने आधार को चेक करने का एक और तरीका है. एनरोलमेंट के बाद आप UIDAI की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं. इस पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करते रहें. अपनी एनरोलमेंट आईडी को तैयार रखें. तमाम जानकारी देने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी. आधार जनरेट होने पर हेल्पलाइन से आपको अपना आधार नंबर मिल जाएगा. आधार नंबर मिलने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.