Career Tips: आप भी देखते हैं अंतरिक्ष में जाने का सपना, यहां जानिए कैसे बन सकते हैं एस्ट्रोनॉट
How to become astronaut: एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपके पास इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस, फिजिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस या फिर गणित में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है.
How to Become Astronaut: अभी हाल ही चंद्रयान 3 लॉन्च किया गया और 23 अगस्त को चांद पर लैंड करने वाला है. इस पूरे मिशन को कई astronaut ने मिलकर पूरा किया है. Astronaut अंतरिक्ष और चांद के बारे में रहस्यों का पता लगाते है. अगर आपका भी सपना चांद या अंतरिक्ष पर जाना है तो ये आपके लिए काम की खबर है, यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
इसके लिए क्या होना चाहिए क्वालिफिकेशन इसके लिए आपके पास 12वीं की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही ये जरूरी है कि आपने मैथ्स से 12वीं पास किया हो. इसके बाद कई तरह के कोर्स हैं, जिसे आप करने के बाद Astronaut बन सकते हैं. एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपके पास इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस, फिजिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस या फिर मैथ्स में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है. ये कई तरह के हैं कोर्स- Aeronautico
- Astrophysics
- Aviation aerospace
- Aeronautical engineering
ऐसे होता है सेलेक्शन
इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन्स, जेईई एडवांस्ड, गेट, आईआईटी जैम जैसे एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं. आप चाहें पीजी के बाद पीएचडी की डिग्री भी कर सकते हैं. कई तरह के होते है टेस्टAstronaut बनने के लिए आपका फिट होना सबसे जरूरी है. क्योंकि स्पेस में काम करने के लिए आपका हेल्दी होना बहुत जरूरी है. सबसे पहले आपका फिजिकल टेस्ट होगा जिसमें कई बॉडी पार्ट्स के टेस्ट होते हैं. इसके बाद आंखों का टेस्ट किया जाता है. इसके बाद आपका एक बेसिक इंटरव्यू लिया जाता है. इसमें पास होने वाले का सेलेक्शन किया जाता है.
कहां से कर सकते हैं कोर्स इसके लिए आप आईआईटी कानपुर, मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईएसटी तिरुवनंतपुरम और अन्ना यूनिवर्सिटी से से कोर्स कर सकते हैं. इतनी मिलेगी सैलरी एस्ट्रोनॉट की सैलरी (Astronaut salary) की शुरुआती सैलरी 10-12 लाख रुपये और बाद में 50-60 लाख रुपये तक सालाना मिलते हैं.क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
- इसके लिए आपको इंग्लिश भाषा की जानकरी होनी जरूरी है, अगर आपको कोई और विदेशी भाषा आती है तो इसका आपको काफी फायदा मिलेगा.
- इसके साथ ही ऐसे कैंडिडेट का सेलेक्शन होता है जो किसी भी स्थिति में एडजस्ट हो जाए.
- अगर आपका इसके लिए सिलेक्शन होता है तो कम से कम दो साल की ट्रेनिंग दी जाती है.
- ट्रेनिंग के दौरान जिसे अंतरिक्ष यान चलाने, अंतरिक्ष यान में यात्रा करने या अंतरिक्ष में काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.
- इसके लिए आपकी हाइट 5.2ft से लेकर 6.2 फीट के बीच होनी चाहिए.
- आपकी उम्र 26 साल से लेकर 46 साल के बीच होनी चाहिए.
- आपको स्विमिंग अच्छी तरह से आनी चाहिए, क्योंकि space में astronaut को zero gravity में भी अपने आप को एडजस्ट करना स्विमिंग एक्सपीरियंस की वजह से ही हो पाता है.