PM Kisan: 6000 सालाना किस्त के साथ 3000 रु की मंथली पेंशन, इस तरह उठा सकते हैं फायदा
किसानों के लिए पेंशन की भी एक सुविधा है, इसके लिए PM kasan maandhan pension scheme है. अगर आप पीएम किसान में अकाउंट होल्डर हैं, तो आपका डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्कीम में भी हो जाएगा.
PM Kisan scheme/PM kasan maandhan pension scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) स्कीम में किसानों को अगस्त से नौवीं किस्त भेजी जाएगी. इसमें किसानों को 2,000 रुपये सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. मोदी सरकार पीएम किसान के तहत हर साल किसानों के अकाउंट में सीधे 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. यह 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में दी जाती है. इसके अलावा, किसानों के लिए पेंशन की भी एक सुविधा है, इसके लिए पीएम किसान मानधन योजना (PM kasan maandhan pension scheme) है. खासबात यह है कि अगर आप पीएम किसान में अकाउंट होल्डर हैं, तो आपका डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्कीम में भी हो जाएगा. इसके लिए अलग से किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.
क्या है पीएम किसान मानधन?
पीएम किसान मानधन स्कीम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इस स्कीम में 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान शामिल हो सकता है.
स्कीम में रजिस्टर्ड किसान को उम्र के हिसाब से मंथली कंट्रीब्यूशन करने पर 60 की उम्र के बाद मिनिमम 3000 रुपये मंथली या 36,000 रुपये सालाना गारंटीड पेंशन मिलेगी. इसके लिए अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक मंथली है. कंट्रीब्यूशन सब्सक्राइबर्स की उम्र पर निर्भर करेगा.
पीएम किसान मानधन में फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है. सब्सक्राइबर की मौत हो जाने पर जीवनसाथी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी. फैमिली पेंशन में सिर्फ पति/पत्नी ही शामिल हैं. इसके अलावा किसी दूसरे सदस्य को इसका लाभ नहीं होगा.
PM Kisan लाभार्थी को कैसे होगा फायदा
पीएम किसान स्कीम के तहत सरकार पात्र किसानों को हर साल 2000 रुपये की 3 किस्त में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. वहीं, इसके खाताधारक अगर पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन में भाग लेते हैं, तो उनका रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाएगा. दूसरा अगर खाताधारक ऑप्शन लें तो पेंशन स्कीम में हर महीने कटने वाला कंट्रीब्यूशन भी इन्हीं 3 किस्त में मिलने वाली रकम से कट जाएगा. यानी, पेंशन स्कीम के लिए मंथली कंट्रीब्यूशन पीएम किसान खाताधारक को जेब से नहीं करना होगा.
पीएम किसान मानधन: 55-200 रु के बीच कंट्रीब्यूशन
पीएम किसान मानधन पेंशन योजना में कम से कम 55 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 200 रुपये हर महीने कंट्रीब्यूशन करना होता है. इस लिहाज से एक साल में मैक्सिमम कंट्रीब्यूशन 2400 रुपये और मिनिमम 660 रुपये हुआ. 6 हजार रुपये में से अधिकतम योगदान 2400 रुपये कटे तो भी सम्मान निधि के 3600 रुपये अकाउंट में बचेंगे. वहीं, 60 की उम्र होने के बाद आपको 3 हजार रुपये महीने पेंशन का फायदा मिलने लगेगा. साथ में 2000 की 3 किस्त भी आती रहेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें