कोरोना वायरस के संक्रमण (coronavirus outbreak) को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. सभी लोग घरों में कैद हैं. सरकारी से लेकर प्राइवेट ऑफिस, उद्योग-धंधे, रेल, बस, हवाई जहाज सब बंद हैं. गरीब-मजदूर तबके को सरकार मदद भी पहुंचा रही है. लेकिन क्या किसान घरों में कैद रह सकते हैं और वह भी उस समय जब खेतों में उनकी फसल कटाई के लिए तैयार खड़ी है. हालांकि इस लॉकडाउन में फसल उत्पादों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फसल कटाई (Crop Cutting) के लिए मजदूरों की जरूरत पड़ती है. खुद किसान (farmers) के पूरे परिवार को खेतों में जुटना पड़ता है. फसल कटाई के बाद उसे बेचने के लिए मंडी ले जाना पड़ता है. फिर इन सब कामों के बीच किसान खुद को कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने से कैसे बचा सकता है. इस समस्या के समाधान के लिए भी सरकार ने एक्सपर्टों की सलाह पर एक एडवाइजरी तैयार कर उसे जारी किया है.

जिला कलेक्टरों ने सभी चैक पोस्टों पर फसल कटाई के काम आने वाले कृषि उपकरणों और कृषि जिसों को ढोने वाले वाहनों को लॉकडाउन से मुक्त रखने के निर्देश दिये हैं जिससे किसानों को फसल कटाई में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन बातों का रखें ध्यान-

- फसल कटाई में मजदूरों की मदद न लेकर मशीनों से कटाई करें. कटाई के लिए इस्तेमाल होने वाली दराती आदि इस्तेमाल करने और इस्तेमाल करने के बाद कम से कम तीन बार साबुन से अच्छी तरह से साफ करें.

- फसल कटाई के समय आपस में एक तय दूरी बनाकर रखें. खेत में फसल काटते, खाना खाते समय एक-दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम 5 मीटर की दूरी होनी चाहिए. खाने-पीने के बर्तन अलग रखें और हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करें.

- हर आदमी की पानी की बोतल भी अलग-अलग होनी चाहिए.

-  एक व्यक्ति द्वारा काम में लिए जाने वाले उपकरण को दूसरा व्यक्ति कभी इस्तेमाल न करें. कटाई करने वाले व्यक्ति अपने-अपने उपकरण ही काम में लें. 

-  कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करते रहे। 

- फसल कटाई का काम कई दिनों तक चलता है, इसलिए हर दिन के कपड़े एक दिन पहले ही निकाल कर रख लें. एक ही कपड़े रोजाना न पहनें. काम खत्म होने के बाद कपड़ों को अच्छी तरह से धो कर तेज धूप में सुखा कर ही इस्तेमाल करें.

- मुंह को कपड़े या मास्क से ढक कर ही कटाई का काम करें.

- बुखार, खांसी या जुकाम वाले व्यक्ति से कटाई न करवाएं, उससे दूरी बनाकर रखें.

- खेत में ही पानी और साबुन का इंतजाम होना चाहिए.