आपके यहां कब होगा मतदान? सिर्फ एक SMS से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके आप चुनाव आयोग में अपनी शिकायत या सुझाव भी दर्ज करा सकते हैं.
लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण के लिए मतदान किया जा रही है. लेकिन, अभी 6 चरण के चुनाव होना बाकी है. अगर आपने अभी तक वोट नहीं डाला है और अगले चरण में आपके इलाके में वोटिंग होनी है तो जरूरी है पहले ही चेक कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. इस संशय को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ ऐसी सुविधाएं शुरू की हैं, जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते हैं.
टोल फ्री नंबर और SMS की सुविधा
चुनाव आयोग ने मतदाता लिस्ट में अपना नाम जानने के लिए टोलफ्री नंबर और एसएमएस की सुविधा शुरू की है. इन सुविधाओं का लाभ उठाकर आप मतदाता ऑफिस के चक्कर काटे बिना ही वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते हैं.
वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
इसके अलावा अगर आप 18 वर्ष के हो गए हैं और अभी तक आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो उसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इतना ही नहीं, आपका वोटर कार्ड बना हुआ है और उसमें कोई त्रुटी है तो उसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस नंबर पर करें SMS
चुनाव आयोग एक टोल फ्री नंबर 1950 जारी कर रहा है. इस नंबर पर आप एक एसएमएस करके वोटर लिस्ट में अपने नाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग 25 जनवरी यानी शुक्रवार को वोटर्स डे के मौके पर इस टोल फ्री नंबर को लॉन्च करने जा रहा है. इस नंबर पर आप अपना EPIC नंबर डालकर मैसेज कर दें. कुछ ही देर में आपके फोन पर आपके नाम, पता और बूथ की पूरी जानकारी आ जाएगी.
शिकायत के लिए क्या करें
खासबात ये है कि इस नंबर पर आप फोन करके भी अपने सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 1950 पर कॉल करने से पहले आपको अपने जिले का कोड लगाना होगा. चुनाव आयोग ने इस नंबर के लिए एक अलग ही सर्विस सेंटर की स्थापना की है. फिलहाल यह सेंटर सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक काम करेगा.