देश में कई बड़े और लग्जरी होटल्स हैं जहां पेट्स को ले जाने पर पाबंदी है, लेकिन मुंबई में एक फाइव स्टार होटल में पेट्स फ्रेंडली एक रेस्टोरेंट खुल गया है. यह बहुत ही नया कॉन्सेप्ट है, लेकिन मुंबई का होटल प्रेसिडेंट पहला ऐसा होटल है जहां आप अपने पेट्स के साथ आकर एन्जॉय कर सकते हैं. हां, इसके लिए आपको पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है. इस होटल में आप पेट्स का जन्मदिन भी मना सकते हैं. यहां पेट्स के खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम किया गया है. ताज-प्रेसिडेंट होटल की जीएम अशर्फी माचिस वाला कहती हैं कि प्रेसिडेंट होटल हमेशा से ही पेट फ्रेंडली रहा है. लेकिन फिर हमने यह तय किया कि हमारे यहां एक पेट्स् फ्रेंडली रेस्टोरेंट भी होना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्स के लिए ये है खाने का इंतजाम

इस होटल के इस खास रेस्टोरेंट में पेट्स के लिए मीट, आलू और गाजर से बने व्यंजन परोसे जाते हैं. ताज-प्रेसिडेंट के एग्जीक्यूटिव शेफ उद्दीपन चक्रवर्ती कहते हैं कि पेट्स के लिए हम आलू के कई अलग-अलग व्यंजन बनाते हैं. ये उन्हें काफी पसंद होते हैं. साथ ही मीट और चावल भी परोसे जाते हैं. रेस्टोंरेंट के स्टाफ पेट्स को उनके बोल के मुताबिक खाना सर्व करते हैं.

एक ऐसी ही पेट्स लवर मंजुला कहती हैं कि मेरा इस रेस्टोरेंट में काफी बढ़िया अनुभव रहा है. उनका कहना है कि मुझे इस बात की काफी खुशी है कि मुंबई में भी आप पेट्स के साथ रेस्टोरेंट जा सकते हैं. उनका कहना है कि हम अपने पेट्स को घर में अकेला नहीं छोड़ सकते, इसलिए अब हम उन्हें साथ लेकर बाहर आ सकते हैं. 

एक अन्य पेट्स लवर फरजान कहते हैं कि एक पेट्स लवर के रूप में आप किसी रेस्टोरेंट में जा सकते हैं, जहां आपके पेट्स का स्वागत किया जाता है. यूं एक तरह से आपके तनाव को कम कर देता है. एक और पेट्स लवर मताली साल्वी कहती हैं कि मैं उसको हर जगह लेकर जाना चाहती हूं लेकिन जहां भी हम बाहर जाते हैं तो सबलोग बोलते हैं नहीं-नहीं कुत्ता यहां लाने की अनुमति नहीं है. व्यक्तिगत तौर पर यह काफी परेशान करने वाली बाते हैं. इस तरह के रेस्टोरेंट खुलने से हमें काफी राहत मिलेगी.