कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण ऑनलाइन डिलिवरी कंपनियों (Online Delivery Companies) की होम डिलिवरी बंद चल रही है. हालांकि गुरुवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कई ऑनलाइन रिटेल कंपनियों को अपनी डिलिवरी सेवाएं शुरू करने की अनुमति दे दी थी. लेकिन शाम को अपने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों को निर्देश जारी किया था कि वे आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों और वाहनों को दिल्ली में आवाजाही की अनुमति दें और कहा था कि सूचीबद्ध रिटेल दुकानदारों और ऑनलाइन आपूर्ति सेवाओं को काम करने की अनुमति दी जाएगी. 

हालांकि, इस आदेश को जारी करने के तुरंत बाद इसे वापस ले लिया गया और कहा गया कि संशोधित दिशानिर्देश बाद में जारी किए जाएंगे और सभी कर्मियों को इसके अनुसार जानकारी दी जाएगी. 

पुलिस ने अपने पिछले आदेश को वापस लेने का कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी और जल्द ही सभी राज्यों में एक समान आदेश जारी किए जाएंगे. 

इससे एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए 21 दिन के देशव्यापी बंद के मद्देनजर ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी, ताकि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

उधर, नोएडा के पुलिस कमिश्‍नर आलोक सिंह ने लॉकडाउन के दौरान पब्लिक और 39 कंपनियों को राहत भरी खबर दी. उन्होंने कहा कि, '39 कंपनियों को सामान की डिलीवरी करने की सुविधा दी गई है. इन्हें लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी न आये. न ही रास्ते में रुकावट पैदा हो. इसके आदेश भी जिला पुलिस को दे दिए गए हैं.'

पुलिस कमिश्नर ने कहा, "इसके पीछे मुख्य मकसद यही था कि किसी भी तरह से आमजन को परेशानी न हो. साथ ही लॉकडाउन कमजोर होने के हालात तभी बनते हैं जब नागरिकों को रोजमर्रा की जरुरत वाली वस्तुएं आसानी से उपलब्ध न हों. इसी के चलते मैंने 39 ई-कंपनियों को छूट दी है कि वे जरुरत का सामान मुहैया करा सकती हैं."