Hindenburg Research Report: हिंडनबर्ग रिसर्च के नए खुलासे के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है और सरकार निशाने पर है. कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने सेबी की प्रमुख माधवी बुच के इस्तीफे की मांग की और मामले की संयुक्त संसदीय समिति (GPC) से जांच होनी चाहिए.  दूसरी तरफ, भाजपा ने जेपीसी से जांच कराने की मांग को खारिज कर दिया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सेबी ने भी सिरे से खारिज कर दिया है, लेकिन विपक्ष मानने को तैयार नहीं है. इस बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने भी इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने सेबी प्रमुख के पोस्ट पर किसी ईमानदार व्यक्ति की नियुक्ति की मांग की है.

किसी ईमानदार को बनाया जाए SEBI प्रमुख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुब्रमण्यम स्वामी ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) को हटाने की मांग की है. सोशल मीडिया 'X' पर किए एक पोस्ट में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, सेबी अध्यक्ष के खिलाफ हितों के टकराव का मामला दूसरी बार उठा है. वैश्विक निवेशकों के बीच भारत की छवि बचाने के लिए उनकी जगह किसी ईमानदार व्यक्ति को लाया जाना चाहिए. मेरी एक्सिस जनहित याचिका (PIL) सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की प्रथम पीठ में लिस्ट है. मैंने पहले ही हितों के टकराव को लेकर हलफनामा दायर कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 6 Railway Stocks, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट

क्या है मामला?

बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने शनिवार को मार्केट रेगुलेटर Sebi की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति पर अदाी से जुड़े विदेशी कोष में हिस्सेदारी होने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि सेबी चेयरपर्सन बुच और उनके पति धबल बुच के पास उस ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी है, जिसका अदानी समूह के प्रमुख गौतम अदाी के बड़े भाई विनोद अदानी ने समूह में कथित धन की हेराफेरी और शेयरों के दाम बढ़ाने को लेकर इस्तेमाल किया. 

शॉर्ट-टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये Defence Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदें, जानें TGT

वहीं, एसेट मैनेजमेंट यूनिट 360वन (जिसे पहले IIFL वेल्थ मैनेजमेंट कहा जाता था) ने अलग से बयान में कहा कि बुच तथा उनके पति धवल बुच का IPE-प्लस फंड 1 में निवेश कुल निवेश का 1.5 फीसदी से भी कम था और उसने अदानी समूह के शेयरों में कोई निवेश नहीं किया था.