प्याज (Onion) की कीमतें फिर 80 रुपए प्रति किलो हो गई हैं. सरकार ने कीमतों पर लगाम लगाने के लिए अन्य देशों से प्याज के आयात (Import) को बढ़ावा देने का फैसला किया है. इससे कीमतें धीरे-धीरे कम होंगी. यह फैसला अंतर-मंत्रालय समिति की बैठक में लिया गया. समिति ने प्याज की उपलब्धता और कीमतों की फिर से समीक्षा की. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि फैसला लिया गया है कि केंद्र सरकार प्याज के आयात को बढ़ावा देगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की और ईरान स्थित भारतीय मिशनों को भारत को प्याज की आपूर्ति के लिए कहा गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 80 से 100 कंटेनरों में प्याज भारत पहुंचेगा.

प्याज के आयात का निर्णय लिया जाना इसकी घरेलू उपलब्धता पर्याप्त न होने का संकेत है. सरकार महाराष्ट्र और अन्य दक्षिणी राज्यों से उत्तर भारत में प्याज की आपूर्ति का प्रयास कर रही है.

इसके साथ ही सरकार ने नाफेड को बफर स्टॉक से दाल और प्याज की सप्लाई जारी रखने का निर्देश दिया है. राजधानी दिल्ली में मदर डेयरी को सफल आउटलेट से प्याज बेचने के लिए भी कहा गया है.