अब आप देश के सभी प्रधानमंत्रियों को एक जगह देख पाएंगे. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली के तीन मूर्ति हाउस में अब सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का म्यूजियम नहीं होगा. बल्कि, यहां देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम बनाया जाएगा. केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस म्यूजियम का भूमि पूजन किया. नेहरू मेमोरियल में बनने वाले इस म्यूजियम की खासियत यह होगी कि इसमें 14 प्रधानमंत्री की स्मृतियों को सहेज कर रखा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू हुआ निर्माण

भूमि पूजन होने के साथ ही पीएम म्यूजियम के निर्माण की शुरुआत भी हो गई है. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय ने नेहरू मेमोरियल के साथ बैठक कर म्यूजियम बनाने का फैसला लिया था. नेहरू मेमोरियल में बनने वाले इस म्यूजियम में देश के सभी पीएम की उपलब्धियों, जीवन स्मृतियों के साथ उनके विचारों को भी जगह दी जाएगी.

हाईटेक होगी बिल्डिंग

नेहरू मेमोरियल में बनने वाले पीएम म्यूजियम की बिल्डिंग बेहद हाईटेक होगी. इसमें ऑनलाइन पुस्तकालय के अलावा सभी प्रधानमंत्रियों की पुरानी और दुर्लभ तस्वीरों शामिल कर एक फोटो गैरली प्रदर्शित की जाएगी. नेहरू मेमोरियल ने म्यूजियम में लगने वाले फोटो गैलरी के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों की पुरानी फोटो भी मंगाई हैं. पीएम म्यूजियम का एक एनिमेशन वीडियो भी बनाया गया है.

लोकसभा चुनाव से पहले पूरा होगा निर्माण

नए पीएम म्यूजियम का काम 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले होगा. संस्कृति मंत्रालय ने नेहरू मेमोरियल में बनने वाले इस म्यूजियम को पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की है. म्यूजियम का निर्माण कार्य देखने के लिए एक कमिटी का भी गठन किया गया है, जिसने इसका पूरा खाका तैयार किया है. पीएमओ से भी इसे मंजूरी मिल चुकी है. 

271 करोड़ की लागत से बनेगा म्यूजियम

जानकारी के मुताबिक, तीन मूर्ति स्टेट दो हिस्से में हैं. पहले भाग में 2 एकड़ जमीन है, जिसे नेहरू मेमोरियल को लीज पर दिया गया है. इसमें नेहरू मेमोरियल और नेहरू लाइब्रेरी है. दूसरे भाग में करीब 23 एकड़ जमीन है. यह जमीन भारत सरकार की है. यहीं पर नए म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा. म्यूजियम की बिल्डिंग को 1 लाख वर्गफुट में बनाया जाएगा. म्यूजियम की कुल तीन मंजिल की होंगी. इसकी लागत तकरीबन 271 करोड़ रुपए है. यहां सभी 14 प्रधानमंत्री की स्मृतियों को सहेज कर रखा जाएगा. देश में अभी तक सिर्फ 3 प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम है. इसमे जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और चौधरी चरण सिंह शामिल हैं.